First Bihar Jharkhand

बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज; बदमाश बोले- ये हमारा लास्ट मैसेज, कांग्रेस छोड़ दो वरना..

DESK: रेलवे की नौकरी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से कॉल कर बजरंग पूनिया को धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, बीते 6 सितंबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच देश के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी थी। दोनों ने रेलवे से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल हो गए थे। इसी दिन पूनिया को कांग्रेस वर्किंग कमेची का अध्यक्ष बना दिया गया था।

इसके दो दिन बाद ही बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया है। जिसमें मैसेज भेजने वाले ने लिखा, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी संदेश”। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पूनिया ने बहालगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बता दें कि तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विगेश फोगाट चर्चा में आए थे। ये खिलाड़ी किसी न किसी कारण से लगातार सुर्खियों मे बने रहे। पेरिस ओलंपिक में विगेश फोगाट गोल्ड लेने से चूक गईं। विगेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। पूनिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है जबकि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है।