First Bihar Jharkhand

कांग्रेस विधायक ने बागेश्वर वाले बाबा को दी चुनौती, कहा- मुसलमान होकर मैं बजरंगबली का नारा लगाता हूं..बाबा को भी मंच से 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाना चाहिए

RANCHI: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने बागेश्वर धाम वाले बाबा कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती दी कि यदि बाबा सच्चे हैं तो सभी धर्मों का सम्मान करें। मंच से अल्लाह हू अकबर और या अली का नारा लगाएं तब आपकी खासियत बढ़ेंगी।

 इरफान अंसारी ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा कि मैं खुद हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हूं। जब मुसलमान होकर हम बजरंगबली का नारा लगा सकते हैं तब आप क्यों नहीं मंच से अल्लाह हू अकबर और या अली कह सकते हैं?  इरफान अंसारी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर किसी खास पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया। कहा कि किसी खास पार्टी का प्रचार करना अच्छी बात नहीं है। यदि बाबा सच्चे हैं तो वो हर धर्म का सम्मान करें। इरफान ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में कार्यक्रम कर लिये झारखंड में करके दिखाईए तो जरा..आदिवासी और दलित लोग खड़ा हो जाएगा ये बर्दाश्त नहीं करेगा।  

उन्होंने कहा कि भारत में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान चलता है और किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत में रहना है तो ऐसा बोलना होगा यह नहीं चलेगा। यदि धीरेंद्र शास्त्री ओरिजिनल में बाबा है तो आपसी भाईचारे की बात करे। सभी धर्मों का सम्मान करे। भारत में हजारों धर्म है हजारों भाषाएं हैं। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे तरह-तरह की बातें करेंगे। एक बाबा से तो पूरा देश परेशान है।