Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले, आरती के तुरंत बाद टीन शेड गिर गया। हादसे में अयोध्या निवासी श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे एकत्र हो गए थे। टीन शेड का लोहे का एंगल गिरकर राजेश कुमार के सिर पर लग गया। अन्य घायलों को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक राजेश कुमार कौशल अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। वे 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे।
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन बागेश्वर धाम में एक बड़े धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस बार जन्मदिन के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से उपहार के रूप में ईंटें दान करने की अपील की है। इन ईंटों का उपयोग धाम में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण में किया जाएगा।