First Bihar Jharkhand

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी, पुलिस ने अनस अंसारी को दबोचा

DESK: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी मिली है। अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट कर लिखा कि बाबा पर मौत मंडरा रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इसको लेकर हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश हैं। आरोपी युवक यूपी के बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा का है।

आरोपी अनस अंसारी ने इंस्ट्राग्राम पर अपनी आईडी बना रखी है। जिसपर उसने सनातन धर्म और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ पोस्ट किया है। अनस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी दी है। हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुट गई हैं। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी अनस अंसारी का कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है। पूरे मामले पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया है कि मामले में पुलिस की तरफ से हाफिजगंज थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।