DHANBAD: खबर धनबाद से आ रही है, जहां बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। यहां बैक से रुपए निकालकर ऑफिस जा रहे शख्स से बदमाशों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के पास की है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर जयरामपुर कोलियरी निवासी टायर शो रूम के कर्मी राजेश विश्वकर्मा झरिया स्थित यूको बैंक से दो लाख रुपये निकालकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बिहार बिल्डिंग के पास वे कुछ खरीदने के लिए रूके। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथों रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए।