First Bihar Jharkhand

बड़ी खबर: अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसा, तीन लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

DHANBAD: बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से आ रही है, जहां अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना भौरा ओपी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, भौरा ओपी क्षेत्र स्थित ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन का काम चल रहा था। इसी दौरान अचान चाल धंस गया, जिसमें कई मजदूर दब गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में तीन मजदूरों के मौत की खबर है जबकि कई के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने के साथ साथ कई थानों की पुलिस टीम पहुंची है और चाल में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। जानकारी पाकर सीआईएसएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य मे जुटी गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है और वे हंगामा कर रहे हैं।