First Bihar Jharkhand

बड़ा रेल हादसा टला: एक ही ट्रैक पर आ गई राजधानी एक्सप्रेस और मालगाड़ी, हलक में अटकी रही यात्रियों की जान

DESK: देश में लगातार हो रहे रेल हादसों से रेलवे सबक नहीं ले रही है। आज एक बार फिर से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान जाते-जाते बची। 

दरअसल, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास एनजेपी क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गईं। दोनों गाड़ियां टकराते-टकराते बची। दोनों ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के बड़ा हादसा होने से बच गया हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण कुछ यात्री अपनी सीट से नीचे गिर गए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह पहली घटना नहीं है जब एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गई हो। हाल ही में अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गए थे। दोनों ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।