DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की कार हादसे की शिकार हो गई है हालांकि इस हादसे में किरेन रिजिजू बाल-बाल बच गए हैं। गनीमत की बात रही की इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू अपनी बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर बनिहाल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। बताया जा रहा है कि लेन बदलने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर थोड़ी तक अफरा-तफरी मची रही। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।