First Bihar Jharkhand

Baaghi 4: बागी 4 में संजय दत्त का खूंखार लुक आया सामने, देखकर रूह कांप जाएगी

DESK: बॉलीवुड में एक और धमाका होने वाला है! साजिद नाडियावाला की 'बागी 4' में संजय दत्त खलनायक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संजय दत्त का बेहद खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। 

दरअसल, एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का एलान कुछ दिन पहले ही किया गया था। इस फिल्म में विलेन का किरदार कौन निभाएगा, इसपर से पर्दा उठ गया है। फिल्म जगत में खलनायक के नाम से जाने जानेवाले संजय दत्त बागी 4 (baaghi 4) में खलनायक की मुख्य भूमिका निभाएंगे।

इस किरदार में संजय दत्त का पहला लुक सामने आ चुका है। पोस्टर को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में संजय दत्त का खूंखार रूप सामने आया है। खून से लथपथ और एक लड़की के शव के साथ कुर्सी पर बैठे संजय दत्त का एक्सप्रेशन दर्शकों को हैरान कर रहा है। पोस्टर के कैप्शन 'हर आशिक खलनायक होता है' ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।

पिछले महीने ही टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बागी 4 की घोषणा की गई थी। अब मेकर्स ने एक और सरप्राइज देकर फैंस को दंग कर दिया है। फिल्म में संजय दत्त (sanjay datt) की एंट्री हो गई है और उनकी खलनायकी जबरदस्त होने वाली है। टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टा पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। दोनों ने संजय दत्त के धांसू पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें एक्टर का खूंखार रूप देखकर फैंस दंग हैं।

पोस्टर में फिल्म के विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय दत्त एक लड़की को कुर्सी पर लेकर बैठे हैं और खून से लथपथ होकर चीख रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है”। पोस्टर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि एक्टर अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन गए हैं। संजय दत्त का इस लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।