First Bihar Jharkhand

Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था”

Ayush Mhatre: अगर कहा जाए कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला सुरेश रैना मिल गया है तो शायद यह गलत नहीं होगा. आज 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का आईपीएल में पहला मैच था, विपक्षी टीम थी मुंबई इंडियंस. तीसरे नंबर पर उतरे इस युवा खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए तबाही मचा दी और मात्र 15 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

इस युवा ने बल्लेबाजी भी उस अंदाज में की कि एमएस धोनी से लेकर सूर्यकुमार यादव तक सभी इस युवा बल्लेबाज के मुरीद हो गए. इस आतिशी बल्लेबाजी के अलावा आज आयुष म्हात्रे ने CSK का एक 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. CSK के लिए डेब्यू करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 17 साल 278 दिन में CSK के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले आयुष ने इस मामले में अभिनव मुकुंद का रिकॉर्ड तोडा है जिन्होंने 2008 में 18 साल और 139 दिन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेला था.

बात करें आज मुंबई और चेन्नई के बीच हो रहे इस मैच की तो मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की ओर सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा (53) ने बनाए, जिसके बाद शिवम दुबे (50) ने भी अच्छा योगदान देते हुए टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम सफलतापूर्वक इस लक्ष्य को चेज कर पाती है या नहीं. आपको याद दिला दें कि जब पिछली बार इन दोनों टीमों की भिडंत हुई थी तो चेन्नई ने मुंबई को पटखनी दे दी थी, अब आज के मैच में मुंबई पूरी कोशिश करेगी कि वह अपना बदला पूरा कर सके.