DESK : इस वक्त की बड़ी खबर अयोध्या से आ रही है, जहां नवनिर्मित राम मंदिर परिसर में गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया है। गोली लगने से मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के एक जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह आज भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान गोली चलने के आवाज आई। इसके बाद वहां मौजूद लोग दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही गोली चलने की आवाज की तरफ जब सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो एक जवान को घायल अवस्था में पाया।