First Bihar Jharkhand

Avatar Trailer Release: ‘अवतार 3: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर रिलीज, पेंडोरा की दुनिया में लौटी तबाही; जानिए.. क्या है खास

Avatar Trailer Release: दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार "अवतार" फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट अब चर्चा में है। डायरेक्टर जेम्स कैमरून की इस शानदार फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स ने दुनियाभर में धूम मचाई थी, और अब तीसरे पार्ट "Avatar: Fire and Ash" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरे पार्ट "Avatar: The Way of Water" के बाद अब तीसरे अध्याय में पेंडोरा की दुनिया में 'फायर एंड ऐश' नाम की नई कहानी सामने आ रही है। ट्रेलर में एक रहस्यमयी ग्रुप ‘ऐश पीपल’ को दिखाया गया है, जो इस बार की कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।

जेक सुली और उनका परिवार मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर इस बार वरंग और कर्नल माइल्स क्वारिच की संयुक्त सेना से लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में साफ दिखाई देता है कि वरंग को आग पर नियंत्रण की शक्ति मिल गई है, जिससे वह पेंडोरा के जंगलों को जलाने की धमकी बन गया है।

इस फिल्म में खास बात ये है कि ऊना चैपलिन को इस बार मुख्य विलेन के रूप में पेश किया गया है। मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उनके किरदार का खुलासा किया, जिससे फैंस के बीच काफी उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अवतार 3’ का बजट करीब 2100 करोड़ है। 

यह फिल्म भारत में 19 दिसंबर 2025 को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी। बता दें कि फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने करीब 2.97 बिलियन की कमाई की थी, जबकि दूसरे पार्ट ने 2.3 बिलियन का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब देखना है कि क्या तीसरा पार्ट इन रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं।