DESK: आज 27 जुलाई है और 4 दिनों बाद नए महीने अगस्त की शुरुआत होगी। अगस्त महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त माह में 5 संडे और दूसरे चौथे शनिवार के अलावे 7 दिन अलग-अलग राज्यों व शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप अन्य दिन बैंक जाकर अपना जरूरी काम करा सकते हैं। यह जान लें कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेगा नहीं तो बैंक से वापस लौटना पड़ सकता है।
15 से 17 अगस्त तक देश के ज्यादातर जगहों पर लगातार 3 दिन बैंकों बंद रहेगा। इस दौरान किसी तरह का कारोबार नहीं होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 3, 10, 17, 24, 31 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा। 9 अगस्त को सेकंड Saturday और रक्षा बंधन के चलते बैंक बंद रहेगा।
मणिपुर में 13 अगस्त को देशभक्ति दिवस और 19 अगस्त को महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती को लेकर बैंक बंद रहेगा। 23 अगस्त को चौथे शनिवार को लेकर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा। 25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि के मौके पर बंद बंद रहेगा।
तो वही 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी को लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, बैंगलोर, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेगा। 28 अगस्त को नुआखाई और गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) को लेकर ओडिशा और गोवा में बैंक बंद रहेगा।
इस तरह अलग-अलग प्रदेशों मे अगस्त महीने में 14 दिन बैकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि इस दौरान आप पैसों का लेनदेन ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए कर सकेंगे। बैंकों की छुट्टियों से इस पर किसी तरह का कोई असर पड़ने वाला नहीं है। वही यूपीआई से भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किसी तरह की दिक्कत बैकों के बंद रहने के कारण नहीं होगी।