First Bihar Jharkhand

महाकुंभ जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला, तोड़फोड़ और पथराव से दहशत में आए यात्री

Attack on Jhansi-Prayagraj Train: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों लोग हर दिन पहुंच रहे हैं। इसी बीच महाकुंभ जा रही ट्रेन पर भीड़ ने हमला किया है। झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर  हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया।

खबरों के मुताबिक हमलावरों ने ट्रेन में तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया। घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए।  घटना देर रात करीब 1 बजे की है। 

बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने बोगी के गेट और खिड़कियों को तोड़ डाला। भीड़ ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव और हंगामा किया। हमले से ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर्स दहशत में आ गये। दरअसल बुधवार को मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। जिसके कारण लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं।