First Bihar Jharkhand

आतंकियों के खिलाफ ATS का बड़ा एक्शन: एकसाथ 14 जगहों पर रेड, छापेमारी में 7 आतंकवादी अरेस्ट

RANCHI: बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां एटीएस ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एक साथ 14 जगहों पर छापेमारी कर एटीएस की टीम ने 7 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकवादी अलकायदा के इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के हैं।

जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू-कैरो सीमा पर स्थित हेंजला से एक आतंकवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

जबकि हजारीबाग समेत अन्य जगहों से अन्य आतंकवादियों को अरेस्ट किया है। एटीएस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड से सात आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।