RANCHI: बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां एटीएस ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एक साथ 14 जगहों पर छापेमारी कर एटीएस की टीम ने 7 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकवादी अलकायदा के इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के हैं।
जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू-कैरो सीमा पर स्थित हेंजला से एक आतंकवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।