First Bihar Jharkhand

अतीक-अशरफ मर्डर केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए तीनों शूटर्स, कोर्ट ने सुनाया फैसला

DESK: प्रयागराज में माफिया डॉन ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत की नींद सुलाने वाले तीनों शूटर्स अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

अतीक अहमत और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में यूपी पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार शाम तीनों हत्यारों को लेकर प्रयागराज स्थित जिला कोर्ट में पहुंची। तीनों की पेशी के बाद मजिस्ट्रेट नाग्रेंद सिंह की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों हत्यारों को देखने के लिए कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उधर, गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। जहां से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजन अतीक और अशरफ का शव लेकर कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गए, जहां दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।