DESK: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर आई है। सैफ अली खान को सोमवार की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सैफ अली के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर और परिवार के लोग मौजूद हैं। अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी कराई गई है।
दरअसल, बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके घुटने की सर्जरी की है। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी काफी दिनों से पेंडिंग थी, जिसे आज कराया गया है। सर्जरी के बाद एक्टर ठीक हैं और घबराने की कोई बात नहीं है।