Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम से ताल्लुक रखने वाले पीवीआर प्रसांत (PVR Prasanth) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा।
पीवीआर प्रसांत का क्रिकेट और प्रशासन दोनों से गहरा नाता रहा है। वे पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने वेस्ट गोदावरी जिले की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट भी खेला है। यानी वे क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ संगठनात्मक और प्रबंधन कौशल में भी पारंगत हैं। यही संतुलन उनकी नियुक्ति में निर्णायक साबित हुआ। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके चयन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे टीम के लिए एक सही कदम बता रहे हैं।
प्रसांत का परिवार भी सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी प्रभावशाली रहा है। उनके पिता पुलपार्थी रमंजनयुलु (अंजी बाबू) एक वरिष्ठ राजनेता हैं, जो 2009–2014 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी जॉइन की थी। वहीं, उनके ससुर गंटा श्रीनिवास राव, जो तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से विधायक हैं, आंध्र प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। इन मजबूत राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों ने भी उनकी नियुक्ति में अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाई है।
एक टीम मैनेजर के रूप में पीवीआर प्रसांत की भूमिका टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्हें खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की ऑफ-फील्ड ज़रूरतों को सुचारू रूप से संभालना होगा। इसमें टीम की यात्रा व्यवस्था, होटल बुकिंग, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा, और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसके अलावा, वे BCCI और टीम इंडिया के बीच मुख्य संपर्क सूत्र की तरह काम करेंगे। सरल शब्दों में कहा जाए तो मैदान के बाहर की सभी जिम्मेदारियों का भार उनके कंधों पर होगा, जिससे खिलाड़ी सिर्फ़ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
बताते चलें कि टीम इंडिया एशिया कप के दौरान कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेलेगी, जिनमें पाकिस्तान, ओमान, और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच शामिल हैं। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को है, और यदि टीम सुपर 4 और फाइनल में पहुंचती है, तो PVR प्रसांत का समन्वयात्मक कार्य और भी अहम हो जाएगा। एक मजबूत मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति, टीम इंडिया की तैयारियों को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।