Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं और अपने-अपने सबसे मजबूत स्क्वाड की घोषणा कर रही हैं। पाकिस्तान पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है, जिसमें कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को टीम से बाहर रखा गया है। यह फैसला फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला रहा। इसी बीच, अब सभी की निगाहें भारतीय टीम की घोषणा पर टिकी हैं।
पहले खबर थी कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय स्क्वाड की घोषणा करेंगे। लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के भीतर इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाए या नहीं। यदि ऐसा होता है तो संभवतः टीम की घोषणा वेबसाइट या प्रेस रिलीज़ के जरिए की जाएगी, जो कि हालिया वर्षों की परंपरा से अलग एक अप्रत्याशित निर्णय होगा।
बताया जा रहा है कि मुंबई में चयन समिति जल्द ही बैठक कर सकती है, जिसमें स्क्वाड को अंतिम रूप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को टी20 स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है, वहीं यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किए जाने पर संशय बना हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि चयन समिति इस बार कुछ बड़े बदलावों की ओर बढ़ रही है।
एशिया कप 2025 शेड्यूल के अनुसार भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से, दूसरा 14 सितंबर को पाकिस्तान से और तीसरा 19 सितंबर को ओमान से होगा। इन मैचों से पहले टीम चयन को लेकर बनी अनिश्चितता, फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करता है या वेबसाइट पर साइलेंट रिलीज़ से सभी को चौंकाता है।