First Bihar Jharkhand

मोबाइल गेमिंग से कमाया 1.25 करोड़ रूपये, अब 605 करोड़ जीतने सऊदी रवाना हुआ आर्यन

MP: मोबाइल गेमिंग को अब सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल करियर माना जाने लगा है, और इसकी सबसे बड़ी मिसाल बनकर उभरे हैं इंदौर के 20 वर्षीय आर्यन चौहान। आर्यन ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित BGMI प्रो सीरीज 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपनी टीम TMG Gaming के साथ मिलकर 1.25 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीतकर देशभर में सुर्खियाँ बटोरी हैं।

देशभर की 16 टॉप टीमों में TMG ने दिखाया दम

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 4 से 6 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर की 16 बेहतरीन गेमिंग टीमें शामिल हुईं। आर्यन की टीम TMG Gaming, जिसमें इंदौर के साथ-साथ देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी भी शामिल थे, ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

लॉकडाउन में शुरू हुई यात्रा, मां का साथ बना ताकत

आर्यन की सफलता की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। लॉकडाउन के दौरान जब अधिकांश युवा खाली समय बर्बाद कर रहे थे, तब आर्यन ने गेमिंग को गंभीरता से लेते हुए अपने स्किल्स पर मेहनत शुरू की। शुरुआत में परिवार को यह सब समय की बर्बादी लगता था, लेकिन मां मीनाक्षी चौहान ने बेटे के जुनून को पहचानते हुए उसका हौसला बढ़ाया। भावुक होकर आर्यन ने कहा कि बचपन से गेमिंग मेरा पैशन रहा है, लेकिन मां के सपोर्ट ने ही इसे करियर में बदलने का रास्ता दिखाया। वहीं उनकी मां का कहना है, "जब मैंने देखा कि वो सिर्फ खेलने के लिए नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ गेमिंग कर रहा है, तब मैंने उसका पूरा साथ देने का फैसला किया। आज उसकी मेहनत देखकर गर्व होता है।"

अब अगला पड़ाव: ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025, इनामी राशि 605 करोड़

आर्यन की उपलब्धि यहीं खत्म नहीं होती। अब वह और उनकी टीम सऊदी अरब के रियाद में आयोजित होने वाले ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा और इसकी कुल इनामी राशि 70.45 मिलियन डॉलर (लगभग 605 करोड़ रुपये) है। इस वर्ल्ड कप में दुनिया की सबसे बेहतरीन गेमिंग टीमें भाग लेंगी, और भारत के लिए यह सुनहरा मौका होगा वैश्विक मंच पर अपनी ताकत दिखाने का।

क्या है BGMI प्रो सीरीज?

Battlegrounds Mobile India (BGMI) प्रो सीरीज, भारत की सबसे बड़ी मोबाइल गेमिंग लीगों में से एक है, जिसे क्राफ्टन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें खिलाड़ी न सिर्फ अपनी रणनीति, स्पीड और टीमवर्क दिखाते हैं, बल्कि गेमिंग को प्रोफेशनल लेवल पर जीने का सपना भी साकार करते हैं। आर्यन की कहानी उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो पारंपरिक करियर से हटकर अपने पैशन को करियर बनाना चाहते हैं। मोबाइल स्क्रीन से शुरू हुई यह यात्रा अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँच चुकी है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो भारत को जल्द ही एक नया ईस्पोर्ट्स चैंपियन मिल सकता है।