DELHI: देश में लोकसभा चुनाव के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी की इस लिस्ट में कई बड़े लीडर के नाम शामिल हैं, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने राज्य की सभी 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू को उत्तर-पूर्वी राज्य की मुक्तो (एसटी) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।