First Bihar Jharkhand

Mahakumbh 2025: टीवी के 'राम' ने लगाई संगम में डुबकी, जय श्री राम के लगे नारे

Arun Govil in Mahakumbh: रामानंद सागर के सीरियल रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भंडारे में प्रसाद का भी वितरण किया।

एक्टर अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से महाकुंभ की तस्वीरें शेयर की और लिखा, ''सनातन संस्कृति का महोत्सव, आस्था का महायज्ञ ,एकता, समता,  धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक तथा राष्ट्रीय एकता और समरसता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा महासमागम महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।''

आपको बता दें कि संगम में डुबकी लगाने के बाद अरुण गोविल ने भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा। भक्त एक-एक करके उनसे प्रसाद ले रहे थे तो वहीं कुछ लोग उनके सामने 'जय श्री राम' के नारे भी लगा रहे थे। अरुण गोविल ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी भेंट की। बाबा बागेश्वर से मुलाकात के बाद उन्होंने लिखा,''आज प्रयागराज में पूज्य बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट और दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय श्री राम''।