Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ ढाका कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. शाकिब के खिलाफ चेक बाउंस का केस चल रहा है. इससे पहले भी कई बार शाकिब मुश्किल में फंस चुके हैं.
बांग्लादेशी क्रिकेटर पर चेक बाउंस के साथ फ्रॉड करने का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद ढाका की अदालत ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक शाकिब और तीन अन्य लोगों पर केस चल रहा है. वे दो अलग-अलग चेक के जरिए करीब 4 करोड़ 14 लाख बांग्लादेश टका का भुगतान करवाने में असफल रहे थे. उन्होंने बैंक से पैसे उधार लिए थे, जो कि चेक के जरिए चुकाए जाने थे. लेकिन खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया.