First Bihar Jharkhand

Army Land Scam: छवि रंजन की आज फिर होगी ED कोर्ट में पेशी, रिमांड अवधि बढ़ेगी?

RANCHI: सेना की जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की कोर्ट में आज निलंबित आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की फिर से पेशी होगी। गिरफ्तार छवि रंजन की रिमांड अवधि आज यानी 16 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ईडी आज कोर्ट से छवि रंजन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

इससे पहले भूमि घोटाला मामले में निलंबित IAS छवि रंजन को 12 मई को ईडी कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने छवि रंजन को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की अपील की थी। जिसके बाद ईडी की विशेष कोर्ट ने निलंबित आईएएस छवि रंजन की चार दिन की रिमांड बढ़ा दी थी। रिमांड अवधि के चौथे दिन आज ईडी फिर से छवि रंजन को कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे।

बता दें कि निलंबित आईएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को बीते 4 मई की देर रात पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। छवि रंजन पर आरोप है कि उनके संरक्षण में रांची में सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की गई और उसपर कब्जा किया गया।