Anurag Kashyap: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ‘टॉक्सिक’ बताते हुए मुंबई छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। अनुराग कश्यप लंबे समय से बॉलीवुड के मौजूदा माहौल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने साउथ इंडिया में शिफ्ट होने की पुष्टि कर दी है। उनका मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब क्रिएटिव माहौल खत्म हो चुका है, जहां हर कोई केवल 500-800 करोड़ की फिल्मों के पीछे भाग रहा है।
अनुराग कश्यप का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में फिल्म बनाना एक बिजनेस मॉडल बन गया है, जहां केवल कमाई को प्राथमिकता दी जा रही है। उनकी शिकायत है कि जब भी वह किसी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स से बात करते हैं, तो उनके लिए सबसे अहम सवाल यही होता है कि "इस फिल्म को कैसे बेचा जाएगा?" इससे फिल्म निर्माण का असली मजा खत्म हो गया है।
अब कहां बसेंगे अनुराग कश्यप?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने बेंगलुरु में शिफ्ट होने का फैसला किया है। वह साउथ के फिल्ममेकर्स के काम से काफी प्रभावित हैं और अब वहां जाकर काम करना चाहते हैं।
आने वाली फिल्में
फिलहाल अनुराग कश्यप मलयालम फिल्म ‘फुटेज’ के हिंदी वर्जन के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 7 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह जल्द ही फिल्म ‘डकैत’ में एक निडर पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे, जिसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।अनुराग कश्यप का बॉलीवुड से यूं दूरी बनाना फिल्म इंडस्ट्री के बदलते माहौल पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या साउथ का सिनेमा अब ज्यादा रचनात्मक आज़ादी दे रहा है? यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुराग वहां जाकर कैसे नए प्रयोग करते हैं।