RANCHI: झारखंड में आए दिन घूसखोर रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इस कार्रवाई को देखकर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची की है जहां Aanti Corruption Bureau की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एक दारोगा को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। केस मैनेज करने के नाम नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद ने एक लाख रूपये बतौर घूस की मांग की थी। तब पीड़ित आशीष यादव ने इस बात की शिकायत एसीबी से कर दी। पीड़ित ने बताया कि एक लड़की के साथ उसकी सगाई हुई थी, लेकिन किसी कारणवश टूट गई। जिसके बाद पंचायत बुलाई गयी। जिसमें यह फैसला लिया गया कि सगाई में दिये गये सामान एक दूसरे को वापस कर दें।
पंचायत के फैसले को मानते हुए लड़का और लड़की पक्ष ने इंगेजमेंट का सामान एक दूसरे को वापस कर दिया। वही नामकुम थाने में लड़की के परिजनों ने लड़के वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। जिसका केस नम्बर 262/24 है। इस केस की जांच का जिम्मा दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को दिया गया था। मामले में पीड़ित ने कोर्ट से जमानत ले ली थी। लेकिन केस को मैनेज करने के नाम पर आईओ दारोगा चंद्रदीप प्रसाद पीड़ित आशीष यादव से एक लाख रुपए का डिमांड करने लगा।
आए दिन दारोगा पैसे के लिए पीड़ित को तंग कर रहा था। दारोगा के रवैय्ये से तंग आकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरों से इसकी शिकायत कर दी। फिर क्या था शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गयी। ACB टीम ने दारोगा को पीड़ित से 30 हजार रूपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा। एसीबी की टीम गिरफ्तार दारोगा को अपने लेकर गई है। पूछताछ के बाद घूसखोर दारोगा को जेल भेजा जाएगा।