First Bihar Jharkhand

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक, आतंकवादियों ने घर में घुसकर की युवक की हत्या

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का भाई कुछ साल पहले पाकिस्तान चला गया था और लश्कर में शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के बीच शनिवार की रात संदिग्ध बंदूकधारी कंडी खास स्थित एक घर में घुस गए और 45 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे पर गोलियां चलाने लगे, गोली लगने से गुलाम रसूल घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।

हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक का भाई गुलाम मोहिदीन मगरे पीओके में रहता है और लश्कर का सक्रिय सदस्य है। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई है जब पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित है।