DESK: उत्तर प्रदेश के संभल से एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पोल पर चढ़े बिजली विभाग के लाइनमैन को पीटने के लिए खुद पोल पर सीढी लगाकर चढ़ गयी और हाथ में डंडा लेकर उसे लाइन जोड़ने के लिए धमकाने लगी।
लाइन मैन से पूछने लगी कि मेरे घर की बिजली तुमने क्यों काट दी। मैं तुम्हारी तरह लखपति नहीं हूं। मेरे घर की बिजली जोड़ों नहीं तो इसी डंडे से तुम्हारी पिटाई कर दूंगी। वहां मौजूद लोगों ने महिला को सीढ़ी से नीचे उतरने को कहा तब वह कहने लगी पहले लाइन जुड़ेगी तब हम नीचे उतरेंगे। घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा।
दरअसल बिजली का बकाया बिल नहीं देने पर विद्युत विभाग के लाइन मैन ने एक महिला के घर की बिजली काट दी। बिजली काटने के लिए जैसे ही वो पोल पर चढ़ा लाइनमैन को पीटने के लिए लाठी लेकर महिला भी सीढ़ी के सहारे बिजली के पोल पर चढ़ गयी। महिला ने बिजली के पोल पर चढ़े लाइनमैन को धमकाते हुए कहा कि मेरे घर की बिजली तुम जोड़ते हो या नहीं।
वहां मौजूद लोगों ने महिला को समझाया तो बोलने लगी कि पहले घर में लाइन आएगी तब ही वो नीचे उतरेगी। हालांकि बिजली नहीं काटने का आश्वसन लाइनमैन ने दिया लेकिन वो तब तक सीढी से नहीं उतरी जब तक उसके घर में बिजली नहीं आ गयी। मामला चंदोसी थाना क्षेत्र के भेंतरी गांव की है। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।