First Bihar Jharkhand

बेटी की शादी का कार्ड बांटने गया था परिवार, चोरों ने उड़ा लिए 3.5 करोड़ की ज्वैलरी और कैश

Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से क्राइम की बड़ी खबर सामने आई है। यहां चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 3.5 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिस वक्त घर में चोरी की घटना उस समय परिवार के लोग अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने 3.5 करोड़ रुपये का सोना, हीरे और कैश पर हाथ साफ कर लिया।

घटना बेंगलुरु-हैदराबाद राजमार्ग पर सवेरा अस्पताल के पास राजहम्सा विला क्षेत्र में स्थित वेंकट शिवरेड्डी के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि जब शिवरेड्डी और उनका परिवार अपनी बेटी की होने वाली शादी का कार्ड बांटने गये थे उसी वक्त घटना को अंजाम दिया गया। शादी का कार्ड बांटकर जब वो वापस लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

चोरों ने बड़ी ही सफाई से शादी के लिए सालों से इकट्ठा की गई जमा पूंजी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी किये गये सामान में 20 लाख रुपये नकद, 3.5 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। चोरी की इस बड़ी घटना के बाद शिवरेड्डी और उनके परिवार के लोग स्तब्ध हैं। शिवरेड्डी ने चोरी की इस बड़ी घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।