Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नक्कापल्ली इलाके में स्थित हेट्रो फार्मा लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव होने की खबर है। इस गैस रिसाव से कई मजदूर चपेट में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक आठ मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि अनकापल्ली में हेट्रो फार्मा लिमिटेड में गैस रिसाव की सूचना मिली थी । जिसके बाद 8 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 4 मजदूरों को अस्पताल से दे दी गई है, जबकि 4 अन्य की हालत स्थिर है।