Anant Ambani vantara : जब भी अंबानी परिवार की चर्चा होती है, आमतौर पर हमारे ज़ेहन में महंगे महल, लग्जरी कारों का काफिला और करोड़ों की शादियों की तस्वीरें उभरती हैं। मगर इस बार, अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी सराहना इंसानों से ज़्यादा जानवरों की दुनिया में हो रही है|
गुजरात के जामनगर में स्थित ‘वनतारा’ जिसका अर्थ है "जंगल का तारा" — एक भव्य और विशाल पशु कल्याण परियोजना है, जिसे अनंत अंबानी की देखरेख में तैयार किया गया है। करीब 3000 एकड़ में फैले इस केंद्र को किसी आलीशान रिसॉर्ट से कम नहीं कहा जा सकता। यहां पर हाथी, शेर, तेंदुए, हिरण, कछुए, घोड़े और अन्य सैकड़ों दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों की देखभाल की जाती है। अब अगर खर्च की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 से 200 करोड़ रुपये सालाना इस प्रोजेक्ट पर खर्च होते हैं। यहां जानवरों के लिए एक खास डाइट चार्ट होता है, विदेशी डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम रहती है, एसी मेडिकल यूनिट्स और अत्याधुनिक रिहैबिलिटेशन सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
आपको बता दे कि वनतारा सिर्फ इलाज का स्थान नहीं है, यहां जानवरों को वो स्वतंत्रता भी दी जाती है जो उन्हें जंगल में मिलती है। कुछ जानवरों को अफ्रीका, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों से बचाकर यहां लाया गया है। अनंत अंबानी खुद इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं और हर अहम फैसले में उनकी सीधी भागीदारी होती है। यह पहल दिखाती है कि जब इरादा नेक हो, तो धन सिर्फ ऐशोआराम में ही नहीं, बल्कि जानवरों के लिए एक सुरक्षित और स्नेहिल आश्रय बनाने में भी लगाया जा सकता है। ‘वनतारा’ अब सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि पशु प्रेमियों के लिए प्रेरणा बन चुका है।