Amritsar: नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 103 अवैध प्रवासी भारतीयों का अमेरिका ने जबरन भारत भेजा। अमेरिकी एयरफोर्स के विमान से सभी को अमृतसर एयरफोर्स के एयरबेस पर उतारा गया है। अमेरिका से इंडिया पहुंचे भारतीयों में हरियाणा के 33, पंजाब के 30, गुजरात के 33, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश के 2 और चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं।
अमेरिका से अमृतसर पहुंचे भारतीयों के वैरिफिकेशन के बाद इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस लिया गया। जिसका बाद इन सभी को पंजाब पुलिस को सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट के लिए अमेरिका ने चिन्हित किया है। 103 भारतीयों को अमृतसर एयरफोर्स के एयरबेस पर उतारा गया है। वही अन्य भारतीय को भी बहुत जल्द अमेरिका से इंडिया लाया जाएगा।
बता दें कि 12 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं। 13 फरवरी को वहां के प्रधानमंत्री ट्रम्प के साथ उनकी बातचीत होनी है। ऐसे समय में ट्रम्प ने यह कार्रवाई की है। अमेरिकी इमिग्रेशन कस्टम इन्फोर्समेंट ने बताया कि 19 हजार अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट होंगे।