First Bihar Jharkhand

Amity University : सातवें फ्लोर से गिरकर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

amity university : सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 स्थित सुप्रीम टावर के 7वीं मंजिल से गिरकर LLB के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में  मौत हो गयी है। घटना शनिवार शाम की है। मृतक के परिवारवालों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

खबरों के मुताबिक मृतक नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्र सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी के सातवें फ्लोर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले तपस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम टावर सोसाइटी में छात्र तपस अपने कुछ दोस्तों के साथ एक फ्लैट में मौजूद था। बाद में पुलिस को खबर मिली कि छात्र सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई|  सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी में तपस अपने दोस्तों मिलने गया था। वह एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। 

इधर, घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की है। साथ ही पुलिस तपस के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना की हादसा, सुसाइड और मर्डर के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।