First Bihar Jharkhand

Holi 2025: होली पर अमिताभ-जया का दिखा रोमांटिक अंदाज, साथ मिलकर किया होलिका दहन, बेटी श्वेता ने शेयर की फोटो

Holi 2025: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी हर दिल अजीज है। उनके फैंस को दोनों को साथ देखना बहुत पसंद है।  बिग बी के घर से होलिका दहन की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है, जिसके देखकर फैंस कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस खास मौके पर अमिताकभ बच्चन और जया बच्चन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

होली के खास मौके पर श्वेता बच्चन ने पापा अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर बच्चन परिवार के घर के गार्डन में हुए होलिका दहन की है। इसमें  अमिताभ बच्चन और जया होलिका दहन के खास पलों को जीते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटो शेयर की है।

तस्वीर में एक तरफ होलिका दहन हो रहा है और दूसरी तरफ अमिताभ और जया होलिका के पास ही खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे हैं। अमिताभ ने पत्नी के कंधे पर हाथ रखा है और उनकी मुस्कुराहट उनके बीच के प्यार की कहानी को बयां कर रही हैं। अमिताभ और जया के फैंस ये तस्वीर देखकर काफी खुश हैं।