First Bihar Jharkhand

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को भेजा समन : 1 मई को उनसे होगी पूछताछ

DESK : लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो वायरल करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन जारी कर पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली तलब किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी नोटिस में सीएम रेवंत रेड्डी को एक मई को अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को कहा है कि वह अपना फोन साथ लेकर आएं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस सीएम रेवंत रेड्डी के मोबाइल फोन की जांच कर सकती है। सीएम रेवंत रेड्डी ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया था। जबकि तेलंगाना कांग्रेस के ऑफिसियल अकाउंट और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है।

वायरल एडिटेट वीडियो में गृहमंत्री अमित शाह कथित तौर पर एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बीते 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया था। बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत पर केस दर्ज किया किया गया था। अमित शाह के फेक वीडियो को वायरल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट IFSO की टीम सोमवार की सुबह तेलंगाना पहुंची और मामले की जांच की। इस मामले में टीम ने पांच लोगों को चिन्हित किया है। जो मामले में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।