RANCHI: चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्म निर्माता अजय कुमार के बीच समझौता हो गया है। शनिवार को रांची सिविल कोर्ट की मध्यस्तता में दोनों पक्षों के बीच करार हुआ। अमीषा पटेल ने पहली किस्त के तौर पर फिल्म निर्माता को 20 लाख रुपये का चेक दिया।
दोनों पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। दोनों पक्षों के बीच 2 करोड़ 75 लाख का समझौता हुआ है। पहली किस्त के रूप में 20 लाख रूपये का भुगतान अमीषा पटेल की तरफ से किया गया। कोर्ट की मध्यस्तता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ।