First Bihar Jharkhand

मिलिट्री हेलिकॉप्टर और यात्री विमान के बीच टक्कर, 64 पैसेंजर सहित प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 की मौत

american plane crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से बड़ी खबर आ रही है जहां यात्री विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर में कई लोगों की जान चली गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 64 यात्रियों को लेकर अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रही थी तभी एक मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टकरा गयी। 

घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई है। क्रैश के बाद यात्री विमान और हेलिकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में गिर गये। यात्री विमान में 4 क्रू मेंबर सहित 64 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पोटोमैक नदी से अभी तक 18 लोगों की लाशें बरामद की गयी है। वही एयरपोर्ट पर लैंडिंग और विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिस यात्री विमान की टक्कर सेना के हेलिकॉप्टर ब्लैक हॉक (H-60) से हुई थी वह विमान US एयरलाइन्स का है जिसका नंबर  CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट है। अमेरिकी विमान में 64 यात्री सवार थे तो वही हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। 

कंसस राज्य से वॉशिंगटन एयरपोर्ट आने से पहले ही बीती रात करीब 9 बजे अमेरिकन एयरलाइंस की टक्कर मिलिट्री हेलिकॉप्टर से हो गयी। इस टक्कर के बाद एयरलाइंस और हेलिकॉप्टर नदी में गिर गये। जिसके बाद से ही नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक 18 शव बरामद कर लिया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।