Amarnath Yatra Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब श्रद्धालुओं का एक वाहन जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंद्रकोट लंगर स्थल पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और खड़े अन्य वाहनों से जा टकराया। इस दुर्घटना में चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
रामबन के डिप्टी कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) ने बताया कि यह वाहन पहलगाम काफिले का अंतिम हिस्सा था और चंद्रकोट में एक मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह सीधे पार्क किए गए वाहनों से जा भिड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही यात्रा मार्ग पर सक्रिय था, जिससे राहत और बचाव कार्य में कोई देर नहीं हुई। घायलों को तुरंत रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे सुरक्षित वाहनों से उनके अगले पड़ाव के लिए रवाना कर दिया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अधिकांश यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं और सभी की स्थिति अब स्थिर है। प्रशासन ने लंगर स्थल पर यातायात को दोबारा सुचारु कर दिया है और हादसे की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बावजूद अमरनाथ यात्रा स्थगित नहीं की गई है। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर में हर साल श्रावण मास के दौरान आयोजित होती है और इसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। यात्रा के दो प्रमुख मार्ग हैं: पहलगाम और बालटाल। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए NDRF, ITBP, सेना और स्थानीय पुलिस की टीमें तैनात रहती हैं। इस वर्ष भी सरकार ने यात्रा मार्गों पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और सुरक्षा बलों की व्यवस्था की है।