First Bihar Jharkhand

Allu Arjun grandmother Passed Away: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, परिवार और इंडस्ट्री में शोक की लहर

Allu Arjun grandmother Passed Away: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर में इस वक्त गम का माहौल है। एक्टर की दादी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अल्लू रामलिंगैया की पत्नी, अल्लू कनकारतन्म का निधन हो गया है। उन्होंने बीती रात करीब 1:45 बजे 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन की दादी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर सामने आते ही परिवार सदमे में है और इंडस्ट्री में भी मायूसी छा गई है। हर तरफ शोक की लहर फैल गई है, और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस खबर से स्तब्ध हैं।

अल्लू अर्जुन उस वक्त मुंबई में डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन दादी के निधन की खबर मिलते ही वे तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। वहीं, राम चरण ने भी अपनी फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग रद्द कर दी है और इस कठिन समय में परिवार के साथ मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि पवन कल्याण और नागाबाबू किसी मीटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं, और वे कल अल्लू परिवार से मिलने जाएंगे। अल्लू अर्जुन और राम चरण दोनों ने इस दुखद घड़ी में अपने-अपने काम रोक दिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अल्लू अर्जुन के घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

अल्लू कनकारतन्म का अंतिम संस्कार आज कोकापेट में किया जाएगा। अल्लू परिवार इस वक्त गहरे दुख में है। हर किसी की आंखें नम हैं और दिल भारी है। फैंस, करीबी लोग और सेलेब्रिटीज इस कठिन समय में परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं।