Alakh Pandey Physics Wallah : जब बात करोड़पतियों की होती है, तो हमारे दिमाग में फिल्मी सितारे, क्रिकेटर्स या बिजनेस टाइकून आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि एक यूट्यूब टीचर भी अरबों की कंपनी बना सकता है?
यह कहानी है अलख पांडे की जिन्हें कभी IIT में एंट्री नहीं मिली, लेकिन उसने Physics Wallah (PW) के नाम से ऐसा साम्राज्य खड़ा किया, जिसकी वैल्यू 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है! अलख पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ है । पढ़ाई में सुरुआती दिनों से वे अच्छे थे, हालाँकि IIT की परीक्षा पास नहीं कर सके।
2017: चैनल पर सिर्फ 3,897 सब्सक्राइबर्स थे।
2018: पहली बार ₹8,000 कमाए—यही उनकी असली शुरुआत थी।
2020: अपने ब्रांड Physics Wallah (PW) की स्थापना की।
2022: कंपनी को ₹800 करोड़ की फंडिंग मिली और यह EdTech यूनिकॉर्न बन गई। फ़िलहाल PW के पास 500+ शिक्षक और टेक एक्सपर्ट हैं, और लाखों छात्र यहां से पढ़ते हैं।वहीँ अब PW शेयर बाजार में उतरने वाला है और इसका IPO 4,600 करोड़ रुपये का हो सकता है।
IPO क्यों खास है?
PW ने Confidential Pre-Filing की रणनीति अपनाई है, जिससे SEBI को जानकारी मिलेगी लेकिन सभी फाइनेंशियल डिटेल्स तुरंत सार्वजनिक नहीं होंगी। आपको वता दे कि ऐसा करने वाली भारत की सिर्फ 7 कंपनियां हैं। जहां BYJU’S और Unacademy जैसी एडटेक कंपनियां घाटे में चल रही हैं, वहीं PW मुनाफे में है।
Physics Wallah क्रांति!
12.8 मिलियन से ज्यादा YouTube सब्सक्राइबर्स।
सिर्फ ₹21 करोड़ की पूंजी से शुरुआत, और अब 50,000 करोड़ की वैल्यू की ओर बढ़ती कंपनी! लाखों छात्रों के लिए कोचिंग का सबसे भरोसेमंद नाम। यह कहानी है सपनों को हकीकत में बदलने की। IIT में असफल होने वाले अलख पांडे ने दिखा दिया कि सफलता की कुंजी सिर्फ एक चीज है—हार न मानना!