First Bihar Jharkhand

Akshay Kumar: "अक्षय को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं", बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का बड़ा खुलासा

Akshay Kumar: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने हाल ही में अक्षय कुमार की अभिनय क्षमता की जमकर तारीफ की है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें इंडस्ट्री और दर्शकों से उतना सम्मान नहीं मिलता, जितने के वे हकदार हैं। एक इंटरव्यू में विपुल ने बताया है कि अक्षय एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्हें शुरू में सिर्फ एक्शन हीरो के तौर पर देखा गया। बाद में उन्होंने 'हेरा फेरी' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता लेकिन आलोचकों ने फिर भी उनकी बहुमुखी प्रतिभा को गंभीरता से नहीं लिया। विपुल का मानना है कि अक्षय को खुद अपनी क्षमता का अंदाजा नहीं है और वे हर एक किरदार को बड़ी ही सहजता से जीवंत कर देते हैं।

विपुल ने अक्षय के पंजाबी किरदारों पर बात करते हुए भी उनकी खूब तारीफ की। उनकी फिल्म 'नमस्ते लंदन' में उनके बेफिक्र और मस्तीखोर पंजाबी लड़के के रोल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय का यह किरदार उनके लिए स्वाभाविक था क्योंकि वे खुद पंजाबी पृष्ठभूमि से हैं। विपुल के अनुसार अक्षय कॉमेडी, एक्शन  या गंभीर दृश्यों में पूरी तरह डूब जाते हैं, फिर भी इंडस्ट्री में उनकी प्रतिभा को वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय बार-बार खुद को नए रूप में ढालकर दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय बने हुए हैं और यह उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।

विपुल ने यह भी कहा कि अक्षय के करियर में किसी ने उन्हें उनके असली पंजाबी स्वभाव को पूरी तरह उभारने वाला किरदार नहीं दिया। 'नमस्ते लंदन' में उनका किरदार इसकी एक झलक थी लेकिन विपुल को लगता है कि अक्षय में इससे भी कहीं ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने अक्षय की मेहनत और अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर रोल को पूरे दिल से निभाते हैं, फिर चाहे वह हल्का-फुल्का रोल हो या भावनात्मक।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब वे सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही 'जॉली एलएलबी 3' में दिखेंगे जो भारतीय कानूनी कॉमेडी सीरीज का तीसरा भाग है। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी भी अहम भूमिका में होंगे।