First Bihar Jharkhand

1989 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नये DGP, सरकार ने जारी की अधिसूचना

RANCHI: पुलिस महकमें से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है। झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह बनाये गये हैं। इसे लेकर झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी की है। 

अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। अब वे झारखंड के नये डीजीपी होंगे। इस संबंध में गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।