First Bihar Jharkhand

एयरफोर्स का फाइटर प्लेन MiG-29 क्रैश, ट्रैनिंग के दौरान हुआ हादसा

DESK: सोमवार की रात राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय एयरफोर्स का फाइटर विमान मिग 29 क्रैश हो गए। नियमित अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ है हालांकि इस हादसे में पायलट की जान बाल-बाल बच गई।

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर उत्तरलाई बेस के पास भारतीय एयरफोर्स के जवानों नियमित अभ्यास के लिए मिग 29 के साथ उड़ान भरी थी। इसी दौरान विमान में गड़बड़ी आई। जिसके बाद पायलट ने खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया।

इसके बाद फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। क्रैश के बाद प्लेन में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएम और एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।