Nepotism in Bollywood: फिल्मों की दुनिया में सुनील सेट्टी का नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने बॉर्डर, मोहरा, मैं हूँ न जैसी कई सुपरहिट फिल्म दी है. जिसका प्रेशर अब उनके बेटे अहान को सहना पड़ रहा है. अहान का कहना की नेपोटिस्म का फ़ायदा तो है लकिन कई बार इसके कारन उनको प्रेसर भी सहना पड़ता है.
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं, जल्द ही आएंगे बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. इसी बीच उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बात कर दी है .अहान ने 2021 में फिल्मो की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म तड़प थी, हालांकि फिल्म ज्यादा चली नहीं लकिन उनका प्रयास अभी भी जारी है और 2026 में वो बॉर्डर 2 में नज़र आने को तैयार है.
अहान वैसे तो शांत ही रहते हैं मगर इस बार उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्ट किया है. नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर अहान ने रिएक्ट किया है और कहा है कि सुनील शेट्टी का बेटा होने के नाते उन पर ज्यादा प्रेशर है अहान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात कही है . अहान ने कहा- 'मैं अपनी जगह से कभी इनकार नहीं करूंगा, अपने पिता का बेटा होने के नाते मुझे पहुंच और अवसर मिलते हैं. लेकिन इसका मतलब यह भी है कि उम्मीदें ज़्यादा हैं और हर ठोकर बड़ी लगती है जिसके कारण हर कदम उन्हें सोच समझ कर उठाना पड़ता हैं.
अहान ने आगे कहा- 'मैं दोनों को और अधिक मेहनत करने के लिए ईंधन के रूप में उपयोग करने की कोशिश करता हूं, ताकि यह साबित कर सकूं कि मैं यहां सिर्फ अपने लास्ट नाम के कारण नहीं हूं. कभी-कभी ये भारी लगता है क्योंकि उनके नाम का बहुत सम्मान है. लेकिन मैं इसे बोझ नहीं समझता. मैंने उस दबाव को छोड़ना और उसे गाइडेंस के रूप में देखना सीख लिया है. उनका अतीत कुछ ऐसा है जिससे मैं सीख सकता हूं और ताउम्र आगे बढ़ सकता हैं , ये मेरा सौभाग्य है की मैं कलाकार का बेटा हूं
अहान की दुशरी फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें, तो ये 2026 में 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा वो आगे कई हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. अहान के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर वो फिलहाल कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।