Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार के टैंकर से टकराने से ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह परिवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस दिल्ली लौट रहा था। इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना फतेहाबाद थाने की है।
मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (4) साल के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे। आधी रात करीब साढ़े बारह बजे फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम टैंकर से टकरा गई।
पुलिसकर्मियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो चारों की मौत हो चुकी थी। कार के अंदर मासूम बच्चों और पति-पत्नी की लाशें बुरी तरह से फंसी हुई थीं। उन्हें बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।