First Bihar Jharkhand

दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों को भी नहीं छोड़ा, मायावती ने बताया..सामंतों की करतूत

CRIME NEWS: देश तेजी से बदल रहा है लेकिन लोगों की सोच आज भी नहीं बदल पाई है। आज भी लोग जाति-धर्म के जाल से नहीं निकल पाए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं जहां इलाके के दबंगों ने दलित को घोड़ी पर चढ़ने नहीं दिया। घोड़ी पर चढ़कर जब दूल्हा बारातियों के साथ लड़की के घर की ओर जा रहा था तभी दबंगों ने घोड़ी से उतरवा दिया और डीजे भी बंद करने को कहा। जब बारातियों ने डीजे बंद करने से मना किया और दूल्हे ने घोड़ी से उतरने से इनकार किया तब दबंगों ने लाठी-डंडे की सबकी जमकर पिटाई कर दी। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस घटना को लेकर कहा कि सामंती लोगों ने दलित पर हमला किया है। दलितों पर जुल्म और ज्यादती बढ़ती जा रही है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। जब हमारी सरकारी थी तब हमेशा अन्याय के खिलाफ हम दलितों के साथ खड़े रहते थे।

घटना उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के एत्मादपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी रामी में एक दलित दूल्हे की बारात पर जातिवादी हमला हुआ। घोड़ी पर चढ़कर आ रहे दूल्हे को दबंगों ने बीच रास्ते में रोक लिया, कॉलर पकड़कर घोड़ी से नीचे खींच लिया और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों ने दूल्हे की सोने की चेन भी लूट ली। इस हमले में चार बाराती घायल हो गए, जिससे शादी समारोह में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना से दलित समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है। 

इस घटना पर उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने नाराजगी जताई है। उन्होंने X पर लिखा-आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्वारा हिंसा की ताज़ा घटना सहित यूपी के विभिन्न जिलों में भी गरीबों व दलितों आदि पर हो रही जुल्म-ज्यादती की बढ़ती घटनाएं अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरुद्ध इनके साथ खड़ी हुई दिखती थी।

DJ बजाने से भड़के दबंग

बारात 16 अप्रैल को मथुरा के वृंदावन से आगरा पहुंची थी। शादी छलेसर के श्रीकृष्णा मैरिज होम में होनी थी। रात करीब साढ़े 9 बजे बारात चढ़ाई जा रही थी, तभी गांव के कुछ ठाकुर समाज के लोगों ने DJ की तेज आवाज को लेकर आपत्ति जताई। जब बारातियों ने मना किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि हमला कर दिया गया।

घोड़ी से उतारकर पिटाई, दूल्हा पहुंचा पैदल

वही दुल्हन की मां अनीता ने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा गया है कि 15-20 लोगों का समूह डंडे, तलवार और फरसा लेकर बारात में पहुंचे। उन्होंने दूल्हे को घोड़ी से खींचकर नीचे गिरा दिया, और उसकी पिटाई की और गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर अन्य बारातियों को भी पीटा गया। एक बाराती का सिर फट गया। हमले के बाद कई बाराती जान बचाकर भाग गए और बिना खाना खाए लौट गए। दूल्हा डर के कारण पैदल ही मैरिज होम पहुंचा।

पुलिस के सामने मारपीट

सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी शादी स्थल में घुस चुके थे और बारातियों को अंदर बंद कर दिया। ACP एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि हमले की प्राथमिक वजह DJ का तेज बजना है। हालांकि, मामला जातीय हिंसा का रूप लेता नजर आ रहा है।

केस दर्ज होने के बाद CCTV खंगालने में जुटी पुलिस 

पुलिस ने अजीत तोमर, अमन तोमर, सौरभ तोमर, प्रदीप तोमर, प्रदीप, अंकित, संजय, सचिन, अजय समेत 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के माध्यम से हमलावरों की पहचान की जा रही है।

मायावती और भीम आर्मी की प्रतिक्रिया

घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्वारा हिंसा की ताज़ा घटना अत्यंत चिंताजनक है। बीएसपी के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरुद्ध इनके साथ खड़ी हुई दिखती थी। वहीं, भीम आर्मी ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो जल्द ही उग्र आंदोलन होगा। इस घटना को लेकर यह चर्चा हो रही है कि इस तरह की घटनाएं एक सभ्य समाज में नहीं होने चाहिए। जिस किसी ने यह काम किया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। यह मांग महादलित समाज के लोग कर रहे हैं।