Actor Tiku Talsania: टेलीविजन और बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक, टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था। साल 1984 में टीवी पर आए पॉपुलर शो ‘ये जो जिंदगी है’ से उन्होंने अपने एक्टिंग का डेब्यू किया था। 1986 में ‘प्यार के दो पल’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू को कॉमेडी के लिए अधिक पहचाना जाता है। लोग उनके डायलॉग्स डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग के कायल हैं।
चार दशक लंबे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी शो में काम किए और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। फिल्मों की बात करें तो ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘बोल राधा बोल’, ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘इश्क’, ‘देवदास’, ‘पार्टनर’, ‘धमाल’, ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं। पिछली बार टीकू को साल 2024 में आई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था।