ACTOR AMAN JAISAWAL DEATH: टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वो ऑडिशन के लिए होने वाले स्क्रीन टेस्ट के लिए जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।
मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वो हाईवे पर गिर पड़े। इस हादसे में एक्टर की जान चली गई। आपको बता दें कि 23 साल के अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे। अपनी मेहनत से उन्होंने एक्टर बनने के सपने को सच कर दिखाया था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।