DESK: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र के सकरावा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर एक पानी के टैंकर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। एसपी कन्नौज ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।