First Bihar Jharkhand

सिंगरौली: सड़क हादसे में 2 की मौत के बाद भड़की भीड़, 11 गाड़ियां फूंकी, कई पुलिसकर्मी घायल

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार रात हादसे में दो लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साई भीड़ ने 7 बस और 4 हाइवा में आग लगा दी। दरअसल कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ उग्र हो गई। मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में की गई है।

घटना सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है। जानकारी के अनुसार जिन वाहनों में भीड़ ने आग लगाई वे उसी कोलमाइंस कंपनी के हैं, जिसके लोडर ट्रक से यह हादसा हुआ था। ये वाहन कोयला परिवहन और कोलमाइंस के कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे। सिंगरौली के एसपी मनोज खत्री ने बताया कि गुस्साई भीड़ वाहनों में आग लगाने के बाद कोलमाइंस की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को कंट्रोल किया। 

एसपी मनोज खत्री ने बताया कि अमिलिया कोयला खदान से कोयला भरकर कोल यार्ड की ओर जा रहे हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत के बाद, मृतकों के परिवारों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, जो थोड़ी देर बाद हिंसक हो गयी। भीड़ ने 7 बसों सहित 11 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। भीड़ पर काबू पाने के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।